नर्मदापुरम। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भोपाल मंडल में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।इस श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों तथा रेलवे कर्मियों ने भी बाबा साहेब को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधानिक मूल्य, सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांत आज भी प्रेरणा देते हैं। भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों एवं डिपो कार्यालयों में भी रेलकर्मियों ने इसी प्रकार संगठित रूप से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए।भोपाल मंडल में आयोजित यह समारोह बाबा साहेब के योगदान, विचारों और राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
*🟢👉बाबा साहेब डॉ के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर भोपाल रेल मंडल में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित*
December 08, 2025
0
