Type Here to Get Search Results !

Video

*🟣👉वन विभाग की टीम की जबर्दस्त कारवाई, लगभग 10 लाख की सागौन चटपटे जब्त*.......*🟣👉सीसीएफ और डीएफओ के मार्गदर्शन में वन विभाग की कारवाई*

नर्मदापुरम। सामान्य वनमंडल के सीसीएफ अशोक कुमार और डीएफओ मयंक गुर्जर के दिशा निर्देशन में वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में सागौन की चटपटे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि वन टीम में एक एस डी ओ सहित तीन रेंजर ओर वन अमला मौजूद रहा। इस कारवाई में नर्मदापुरम के अमले के साथ साथ वनमंडल सीहोर (सामान्य) के अमला भी मौजूद रहा।दोनों के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है कि वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा परिक्षेत्र बुधनी, वनमंडल सीहोर (सा०) के ग्राम सिगलेना स्थित एक फर्नीचर मार्ट की तलाशी ली गई।जिसमें तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से संधारित लगभग 600 नग सागौन की चरपट पाई गई। तलाशी के दौरान संबंधित के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तथा जब्त सामग्री पर किसी भी प्रकार का शासकीय हैमर मार्क भी नहीं पाया गया।प्रथम दृष्टया अवैध भंडारण पाए जाने पर समस्त चरपट को विधिवत जप्त कर मौके पर आवश्यक कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस अमला भी सहयोग हेतु उपस्थित रहा तथा सम्पूर्ण कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में विधि अनुसार की गई। नर्मदापुरम सामान्य वन विभाग के सिवनीमालवा के एस डी ओ सहित रेंजर ज्ञानसिंह पवार, सोहागपुर रेंजर सुमीत पांडे, नर्मदापुरम रेंजर महेन्द्र सिंह गौर सहित वन महकमे की टीम के द्वारा यह कारवाई की गई है।वन विभाग की इस कारवाई से सागौन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.