नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। जिले के पुलिस कप्तान डॉ गुरुकरण सिंह के दिशा निर्देशन में एवं सिवनी मालवा एस डी ओ पी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव और उनकी टीम ने 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 4 किलो गांजा जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। तत्संबंध में एस डी ओ पी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि
अवैध गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 4 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1.18 लाख रुपये आंकी गई है।थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति – उदय उर्फ बंटू निवासी फरीदपुर और अजय निवासी छिपावड़ – अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पगढ़ाल टोल के आगे नहर के पास खड़े हैं और किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। तत्काल एक टीम गठित कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि बताए गए हुलिए वाले दो व्यक्तियों के साथ एक अन्य व्यक्ति अजब सिंह, निवासी फरीदपुर भी मौजूद था। तीनों व्यक्तियों के पास दो काले रंग के बैग रखे हुए थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही दबोच लिया और पंचनामा तैयार कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 4 किलो अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 68,000 रुपये है, बरामद हुआ। साथ ही, हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक MP05-MW-5589), जिसकी कीमत करीब 50,000 रुपये है, भी जब्त की गई।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवपुर में अपराध क्रमांक 140/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक यादव, प्रआर कृपाराम मीणा, प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम, आरक्षक अजय बावने, ओमप्रकाश जाट, दीपक प्रजापति, राहुल कौशल और राजकुमार का विशेष योगदान रहा।