Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉बाबरी घाट में नर्मदा परिक्रमा पथ पर हुआ वृक्षारोपण, देव वृक्ष अमलताश का रोपण*

नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।ग्राम पंचायत बाबरी में नर्मदा परिक्रमा पथ के किनारे वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। जिले से आए अधिकारियों और ग्रामवासियों की सहभागिता से यह आयोजन बाबरी घाट पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अंतर्गत श्री नायक  एवं उपयंत्री श्री कोरी  के द्वारा देव वृक्ष अमलताश का विधिवत रोपण किया गया। वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उनके चारों ओर जाली लगाकर सुरक्षा घेरा भी बनाया गया, जिससे पौधों का संरक्षण लंबे समय तक हो सके।इस अवसर पर ग्राम पंचायत बाबरी के सरपंच नरहरी पटेल, पूर्व उपसरपंच कोदरसिंह पटेल, संतजन, ग्राम सचिव रूप सिंह यदुवंशी एवं रोजगार सहायक देवेन्द्र यदुवंशी सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने वृक्षारोपण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि नर्मदा परिक्रमा पथ को हराभरा और पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित बनाए रखने के लिए ऐसे प्रयास आवश्यक हैं। आने वाले समय में और भी स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा।ग्राम पंचायत बाबरी का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.