सिवनीमालवा। ग्राम पंचायत समरधा के सरपंच और सचिव पर शासकीय राशि गबन का गंभीर आरोप लगा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और थाना प्रभारी एवं जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिया निर्माण के लिए शासन से स्वीकृत 4 लाख 43 हजार 509 रुपये बिना कार्य किए ही आहरित कर लिए गए। हाल ही में 2 लाख 39 हजार 200 रुपये की राशि भी पुलिया निर्माण के नाम पर निकाली गई, जबकि स्थल पर कोई कार्य नहीं हुआ।ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच निजी स्वार्थ के लिए राशि का दुरुपयोग कर अपने खेतों में निर्माण करा रहे हैं, जबकि पंचायत क्षेत्र के जरूरी कार्य अधूरे पड़े हैं। उनका कहना है कि शासन की राशि का सही उपयोग न होकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में की गई शिकायतों की जांच मिलीभगत कर लीपापोती कर दी गई थी। इस बार उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
*🔴👉सरपंच पर शासकीय राशि गबन का आरोप, ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत*
September 19, 2025
0
