नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने अबैध शराब का परिवहन संग्रहण एवं विनिर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक स्कूटी साहित अवैध शराब जप्त की।इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तत्संबंध में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 48 पाव विदेशी मदिरा वहींस्की, 120 पाव देशी शराब सादा ,12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा एक दो पहिया वाहन जप्त किया गया है।आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 5 प्रकरण कायम किए जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत रुपए 109560 रूपए बताई गई हैं। बताया गया कि नर्मदापुरम शहर अंतर्गत माखन नगर रोड, धनाबाढ , मालाखेड़ी, कोठी बाजार एवं न्यास कॉलोनी मे क्षेत्र में आबकारी टीम नर्मदापुरम अ के द्वारा कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक के के पडरिया, हितेश विशोरिया,सोनाली डाबर मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोडा, डी पी मांझी आरक्षक धर्मेंद्र बारांगे, गणपति बोबडे एवं भावना यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।
*🟢👉आबकारी टीम की कार्रवाई एक स्कूटी साहित अवेध शराब जब्त*.......*🟢👉2 आरोपी गिरफ्तार*
September 19, 2025
0
