नर्मदापुरम। नगर में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फैले अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गुरुवार को पुलिस ने जबर्दस्त कारवाई की। जिले के नवागत पुलिस कप्तान साई कृष्णा एस थोटा के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी जितेंद्र पाठक के कुशल नेतृत्व में देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे और उनकी टीम ने गुरुवार को अवैध शराब बेचने वाले माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हजारों की देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की। तत्संबंध में एसडीओपी जितेंद्र पाठक ने बताया कि नर्मदा इंफ्राटेक कालोनी निवासी शराब माफिया श्याम ठाकुर के निवास पर छापामार कार्रवाई कर हजारों रूपए की देशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। मकान के अंदर से दो खाकी रंग के कार्टून में 94 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन के प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल का सीलबंद कीमत करीबन 6110 /-रूपये, एक खाकी रंग के कार्टून में 33 क्वाटर ऑफीसर व्वाईस अग्रेजी शराब के प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल का कीमत करीबन 6460 /-, एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में पावर 1000 की बियर की 42 बॉटल प्रत्येक वाटल, 500 एमएल की कीमत करीबन 5040/- रूपये, एक खाकी रंग के कार्टून में 8 पीएम स्पेशल अग्रेजी शराब के 23 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल का कीमत करीबन 3910 /- रूपये एवं 11 क्वाटर रॉयल स्टेग अग्रेजी शराब के प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल का कीमत करीबन 2486 /- रूपये, एक खाकी रंग के कार्टून में सिग्नेचर अग्रेजी शराब की 08 बाटल प्रत्येक वाटल 750 एमएल के कीमत करीबन 12,800 /- रूपये एवं 02 बॉटल सथल स्टेज अग्रेजी शराब की प्रत्येक वॉटल 750 एमएल की कीमत करीवन 2080 /- रूपये की उक्त अग्रेजी शराब एवं देशी मदिरा प्लेब की कुल मात्रा 58 लीटर 380 एमएल कुल कीमत करीबन 38,886 /- रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इसी तारतम्य में चलाये गये अभियान के तहत लगातार की जा रही कार्यवाही में अवैध शराब विक्रताओं की धरपकड हेतु टीम गठित कर अलग अलग स्थानो पर करवाई की गई।इस दौरान अजय जाटव से 21 क्वाटर, विशाल जाटव 22 क्वाटर, मलाराम अहिरवार से 20 क्वाटर, अजय कहार से कुल’ शराब 5.820 लीटर, आरोपिया माया बाई से देशी मदिरा प्लेन 18 क्वाटर अर्पित उर्फ भोला गोस्वामी छोटी पहाड़िया के पास से देशी मदिरा प्लेन के 36 क्वाटर अजीत से 11 क्वाटर आफीसर व्वाईस के जप्त कर पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये है।इसी प्रकार अभियान के दो दिवस में ही थाना देहात में कुल 08 आरोपीयों से 31 लीटर 420 एमएल अवैध शराब कीमत लगभग 47,206 रुपये की जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई एवं सतत् कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में निरीक्षक सौरव पाण्डे थाना प्रभारी देहात, उपनिरीक्षक मोनिका गौर, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा, सउनि प्रधान आर. प्रदीप चौधरी, प्रधान आरक्षक जमनाप्रसाद, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनोज निमोदा, कार्यवाहक प्रध्यन आरक्षक मनोज सोनी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रकाश पस्ते, का.वा. प्र.आर. नवीन दुबे, कार्यवाहक महिला प्रधान आरक्षक पदमा, आरक्षक तुलसी, आरक्षक आर. कपिल विश्वकर्मा, म.आर. शालिनी कार्यवाहक प्रधान आरक्षक चालक संजय यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
*👉बेखौफ शराब माफियाओं की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, हजारों की अवैध शराब बरामद*......*👉शराब माफिया श्याम ठाकुर पर पुलिस का शिकंजा*.......*👉47 हजार रूपये की अवैध शराब जब्त*
September 18, 2025
0
