नर्मदापुरम।ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में दो दिवसीय पब्लिक स्पीकिंग एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। 14 नवम्बर 2025 को आयोजन में प्री-प्राइमरी वर्ग के लिए पब्लिक स्पीकिंग तथा प्राथमिक वर्ग के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता रखी गई।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रामायण हॉल में किया गया, जहाँ बच्चों ने आत्मविश्वासपूर्ण और रचनात्मक प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। 14 नवम्बर को दोनों प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी, संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग, तथा विशिष्ट अतिथि श्री संदीप शुक्ला, प्राचार्य, शास. एसएनजी स्कूल, नर्मदापुरम उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी एवं डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा बताया कि यह दिन बच्चों की प्रसन्नता और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें आत्म विश्वासी, रचनात्मक तथा सशक्त बनाना ही विद्यालय का उद्देश्य है।
उन्होंने बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।मुख्य अतिथि तृप्ति त्रिपाठी ने मंच से सभी बच्चों को बाल दिवस तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
उन्होंने बच्चों को अच्छा खाना खाने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की प्रेरणा दी।विशिष्ट अतिथि संदीप शुक्ला ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा आयोजित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वासी बनते हैं और प्रतिभा को निखारते हैं।उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को निडर होकर अपने विचार व्यक्त करने, अपनी रुचियों को पहचानने और जीवन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।साथ ही बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।मंच संचालन सुश्री रिचा सोनी एवं सुहानी सुनानिया तथा कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के विद्यार्थियों ने किया।कार्यक्रम की सफल व्यवस्था हेतु श्रीमती स्नेहा राजपूत एवं सुश्री खुशी पटेल की सराहनीय भूमिका रही।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती स्नेहा राजपूत द्वारा किया गया।बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और सृजनशीलता से यह सिद्ध किया कि भविष्य वास्तव में उज्ज्वल और संभावनाओं से भरा है।
