नर्मदापुरम। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल के माल यातायात में निरंतर वृद्धि हो रही है। डीआरएम श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन एवं सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया और सीनियर डीओएम रोहित मालवीय के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भोपाल मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवम्बर तक यानि आठ माह में 4.12 मिलियन टन माल यातायात से 470.8 करोड़ रूपये ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया। अकेले नवम्बर माह की बात करे तो मंडल ने 11, 811 मालगाड़ी वैगनों से 0.65 मिलियन टन माल यातायात से 75 करोड़ 76 लाख रूपये ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया।
पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल द्वारा माल यातायात की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जारी रखेगा।
