नर्मदापुरम। रेतासुरो ने रेत कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना कारित की इस मामले में देहात थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। बताया जा रहा था कि देहात थाना पुलिस ने डोंगरवाडा के सरपंच माखन कीर ओर उसके भाई अशोक कीर सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है। गौर तलब हो कि जिले में सिल्वर मिस्ट और पावर मैक कंपनी का रेत खनन का वैध ठेका है।लेकिन रेत माफियाओं के द्वारा बगैर रॉयल्टी के रेत चोरी की जा रही है।जब रेत कंपनी की फ्लाइंग स्क्वाड इन रेत माफियाओं की गाड़ियों को पकड़ती है। तो ये रेत माफिया कंपनी कर्मचारीयो के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते है। जिले में रेत माफिया इस कदर हावी है कि वे खून खराबा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। कभी गोली चलाते हैं तो कभी हथियारों से रेत कर्मचारियों पर हमला करते हैं। इनको ना तो पुलिस का खौफ है ना ही प्रशासन का। गौरतलब हो कि डोंगरवाडा, कर्बला, खर्राघाट, सहित जिले की अन्य रेत खदानों से रेत माफियाओं बेखौफ रेत चोरी कर रहे है।अभी हाल में ही रेत माफियाओं ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर कुला मड़ी रोड पर स्थित रेत कंपनी के ऑफिस पर हमला कर कुछ रेत कर्मचारियों को घायल कर दिया।इस मामले में देहात थाना पुलिस ने डोंगरवाडा के सरपंच माखन कीर अशोक कीर, जीतू कीर, ओर गोविंद कीर पर मामला दर्ज किया है।
*🟣👉रेत कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट करने वाले रेतासुरों पर मामला दर्ज*.....*🟣👉डोंगरवाड़ा के सरपंच माखन कीर सहित अन्य पर मामला दर्ज*
January 21, 2025
0