नर्मदापुरम/विदिशा।भारत सरकार के महत्वाकांक्षी "100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम" के अंतर्गत विदिशा जिले को "उच्च प्राथमिकता" जिला चयनित किया गया है। इस पहल के तहत मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय डोगरा के निर्देशन में आज विदिशा की पूर्वी एवं पश्चिम रेलवे कॉलोनी तथा TRD रेलवे कॉलोनी के 161 आवासीय परिसरों में टीबी जागरूकता के लिए डोर टू डोर अभियान का आयोजन किया गया।इस अभियान में रेल आवासों के निवासियों को पंपलेट के माध्यम से टीबी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्हें टीबी के सामान्य लक्षण, जांच, उपचार, बचाव, और आहार के विषय में विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही खांसी स्वच्छता (Cough Hygiene), पर्याप्त वेंटिलेशन, और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व पर भी जोर दिया गया।कॉलोनी के प्रमुख स्थानों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए टीबी के लक्षण, शीघ्र निदान, और उपचार के विषय पर पोस्टर्स लगाए गए।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया, "इस प्रकार के जागरूकता अभियान लोगों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सचेत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल टीबी की रोकथाम करना है, बल्कि इसे पूरी तरह से उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठाना है।"।कार्य क्रम को सफल बनाने में रेलवे कॉलोनी के निवासियों और संबंधित विभागों का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा। यह अभियान भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत मिशन की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है।
*👉🟢100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम" के तहत विदिशा जिले में जागरूकता अभियान का आयोजन*
January 18, 2025
0