नर्मदापुरम। महुआ ओर कच्ची शराब पकड़कर वाहवाही लूटने वाला आबकारी विभाग इन दिनों काफी चर्चाओं में है। गौरतलब हो कि आबकारी विभाग को सार्वजनिक स्थान सब्जी मंडी में बिक रही अवैध शराब का अड्डा दिखाई नहीं दे रहा है।या फिर शराब माफिया को पूरा संरक्षण है। कोठी बाजार क्षेत्र के सब्जी मंडी में शराब माफिया के द्वारा खुलेआम शराब की पेटी रखकर अवैध शराब बिकवाई जा रही है।इस मामले में पत्रकार नेहा मालवीय ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर इस अवैध शराब के अड्डे को बंद कराने सीएम को पत्र भी लिखा है। साथ ही जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर की भी शिकायत की है। शिकायत में लिखा है कि जिला आबकारी अधिकारी के संरक्षण में ही जिले अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है।
*🟣👉कोठी बाजार क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास अवैध शराब के अड्डे को बंद कराने में आबकारी विभाग नाकाम*........*🟣👉सब्जी मंडी में खुलेआम अवैध शराब बिकवा शराब माफिया*
January 18, 2025
0