नर्मदापुरम। जिले में अवैध शराब कारोबार को लेकर विगत एक माह में तीन घटनाएं हुई,लेकिन प्रशासन इस अवैध कारोबार को बंद कराने में असफल रहा। शराब ठेकदार और शराब माफिया के गठजोड़ से यहां जिले में अवैध शराब का कारोबार तेज़ी से फलफूल रहा है। गौरतलब हो कि शराब के इस अवैध कारोबार को लेकर विगत एक माह में तीन घटनाएं हुई पहली घटना आईटीआई के पास हुई थी। दूसरी घटना रेलवे फाटक के पास हुई जहां अवैध शराब कारोबार को लेकर गोली चली थी। तीसरी घटना कोठी बाजार क्षेत्र में हुई थी जहां शराब कारोबार को बंद कराने को लेकर मारपीट हुई थी। अवैध शराब कारोबार के चलते शहर में अपराधिक गतिविधिया भी बढ़ रही है। सूत्रों की माने तो इन सबके पीछे शराब माफिया और ठेकेदार का गठजोड़ सामने आ रहा है। जिला आबकारी अधिकारी का अवैध शराब माफियाओ पर कोई नियत्रण नहीं है। सूत्र तो यह तक बताते हैं कि जिला आबकारी अधिकारी के संरक्षण में ही जिले भर में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। पूर्व में भी स्थानीय विधायक ने जिला आबकारी अधिकारी की कार्यशैली पर अंगुली उठाई थी , लेकिन बावजूद जिला आबकारी अधिकारी अब तक अवैध शराब कारोबार को बंद कराने में असफल नजर आ रहे हैं।
*🟣👉अवैध शराब कारोबार को बंद कराने में असफल आबकारी विभाग*.........*🟣👉शराब माफिया और ठेकेदार के गठजोड़ से जिले में बिक रही अवैध शराब*
January 13, 2025
0