नर्मदापुरम।कोठी बाजार का सब्जी मंडी का क्षेत्र इन दिनों अवैध शराब कारोबार का सबसे बड़ा अड्डा बना हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह है की जिस जगह सब्जी मंडी है। वहां आसपास संभाग के सभी सरकारी कार्यालय है। नजदीक ही न्यायालय परिसर है। समीप ही महिला थाना है। मुख्य मार्ग लगा हुआ है। वाबजूद इसके पुलिस ओर आबकारी को यहां पर अवैध शराब का कारोबार करने वाला माफिया चुनौती देते हुए अपने अवैध कारोबार को संचालित कर रहा है। सूत्रों की माने तो कोई सुरेंद नामक शराब माफिया इस कारोबार को संचालित कर रहा है। शराब माफिया को ना ही पुलिस का खौफ है ना ही आबकारी का , आखिर वह कौन ठेकेदार है जो इसे शराब सप्लाई कर रहा है, आखिर इस शराब माफिया को किसका संरक्षण है। संबंधित वार्ड के पार्षद को क्या ये सब दिखाई नहीं दे रहा की उनके वार्ड में यह अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। आखिर उनकी चुप्पी भी संदेह के दायरों में नजर आ रही है। आखिर प्रशासन उस ठेकेदार पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा जो इसे अवैध शराब सप्लाई कर रहा है। लगता है नर्मदापुरम को सिंघम जैसा अफसर चाहिए जो इस अवैध कारोबार को जो कि नर्मदा से चंद दूरी पर चल रहा है उसे बंद करा सके।
*🟣👉 शराब माफिया को नहीं है आबकारी और पुलिस खौफ*.......*🟣👉कोठी बाजार क्षेत्र सब्जी मंडी में सरेआम कर रहा अवैध शराब का कारोबार* .....*🟣👉क्या वार्ड पार्षद को भी दिखाई नहीं दे रहा यह अवैध कारोबार*
January 12, 2025
0