नर्मदापुरम। इन दिनों जिले में अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास तक नर्मदापुरम में अवैध शराब के कारोबार तक की शिकायत पहुंच चुकी है। यहां तक की स्थानीय विधायक तक ने अनेकों बार अवैध शराब कारोबार की बिक्री के होने पर नाराजदगी जताते हुए जिम्मेदारो पर अंगुली उठाई लेकिन प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंगी ना ही कोई कार्यवाही की। गौरतलब हो कि कोठी बाजार का सब्जी मंडी का क्षेत्र इन दिनों अवैध शराब कारोबार का सबसे बड़ा अड्डा बना हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह है की जिस जगह सब्जी मंडी है। वहां आसपास संभाग के सभी सरकारी कार्यालय है। नजदीक ही न्यायालय परिसर है। समीप ही महिला थाना है। मुख्य मार्ग लगा हुआ है। वाबजूद इसके पुलिस ओर आबकारी को यहां पर अवैध शराब का कारोबार करने वाला माफिया चुनौती देते हुए अपने अवैध कारोबार को संचालित कर रहा है। सूत्रों की माने तो कोई सुरेंद नामक शराब माफिया इस कारोबार को संचालित कर रहा है। जहां 24 घंटे अवैध शराब मिलती है। शाम से लेकर रात तक सब्जी मंडी के शेड अहाता में नजर आते है।हालांकि आबकारी ने अनेकों बार यहां कार्यवाही भी की लेकिन माफिया के ऊपर कम ओर उनके गुर्गों के ऊपर अधिक, यदि माफिया के विरुद्ध कड़ी करवाही होती तो यहां पर शराब का अवैध कारोबार बन्द हो जाता । यहां समीप ही रहने वाले आसपास के लोग भी इस अवैध कारोबार से परेशान है। लेकिन वे माफिया के डर के कारण आवाज नहीं उठा पाते। अनेकों बार यहां पर लड़ाई झगड़े होना भी आम बात है। पुलिस ओर प्रशासन को शीघ्र ही इस ओर ध्यान देना चाहिए और शराब माफिया के विरुद्ध कड़ी करवाही करना चाहिए।
*🟣👉आबकारी और पुलिस मूकदर्शक बनी*.......*🟣👉कोठी बाजार क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास दडेगम अवैध शराब का कारोबार*
January 10, 2025
0