नर्मदापुरम ।बढ़ती ठंड को देखते हुए पावर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड कम्पनी(वेलोसिटी माइनिंग वर्क्स एलएलपी रेत ठेकेदार)नर्मदापुरम समूह 2 के अधिकृत मुकेश तिवारी जी के निर्देशन में इस वर्ष शासकीय माध्यमिक विद्यालय मेहराघाट और शासकीय प्राथमिक शाला मेहराघाट एवं शासकीय माध्यमिक शाला होरियापीपल, प्राइमरी स्कूल होरिया पीपल के कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं तक के बच्चे ओर बच्चियों अध्यापक और प्रिंसिपल की उपस्थिति में ठंड से बचने के लिए गर्म स्वेटर और शूज,मोजे स्कूल बैग वितरित किए गए । साथ ही स्कूल में लगने वाले बर्तन छोटे बड़े भगोने थाली ग्लास,चम्मच ,स्टील रैक,गैस चूल्हा,बड़ी भट्टी,फैन, कुकर ,किचन सेट इत्यादि स्कूल के प्रधान अध्यापक को प्रदान किए गए। तकरीबन सभी बच्चे बच्चियों की संख्या 350 के लगभग रही। स्कूल के छोटे छोटे बच्चे ओर बच्चियों में खुशी का माहौल देखने मिला। साथ ही कंपनी के मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा बच्चो को शिक्षा के महत्व के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि ज्ञान की शक्ति से वे जीवन में किसी भी ऊंचाइयों तक पहुंचने में सक्षम है। कंपनी के अधिकृत मुकेश तिवारी द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा पूर्व में भी सी एस आर फंड द्वारा ऐसे कई सामाजिक कार्य किए गए है और आगे भी ग्राम बिछुआ और गुवाड़ी में शासकीय शाला में भी आने वाले एक दो दिन में गर्म कपड़े और कीचन से जुड़ा सभी समान वितरित किया जाएगा।प्राध्यापक द्वारा कंपनी को इस अच्छे सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी गई।मेहराघाट सरपंच कोदुमल मेहरा के द्वारा बताया गया कि जब से कंपनी यहां काम करने आई है तबसे गांव के सभी लोगों को रोजगार मिल रहा है और गांव में हो रहे सामाजिक कार्यों भजन मंडली आयोजन में भी कंपनी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। इस अवसर पर कंपनी के अधिकृत मुकेश तिवारी, जितेंद्र तोमर , साकिब एहमद जी और जिला खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते और मध्य प्रदेश माइनिंग कॉरपोरेशन से गोपाल सिंह तथा समस्त कम्पनी कर्मचारी एवं समस्त मेहराघाट और होरियापीपल ग्राम के लोग उपस्थित रहे।
*🟣💥पावर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा गरम कपड़ों का वितरण किया गया*
January 06, 2025
0