Type Here to Get Search Results !

Video

*🔵💥पचमढी महोत्‍सव का आयोजन 03 जनवरी से 05 जनवरी 2025 तक*

नर्मदापुरम/  हिल स्‍टेशन पचमढी में 03 जनवरी से 05 जनवरी 2025 तक पचमढी महोत्‍सव का आयोजन किया जाएगा। पचमढी महोत्‍सव के दौरान विभिन्‍न गतिविधियां, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  साथ ही पारंपरिक एवं मिलेट्स पर आधारित फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा साथ ही अन्‍य उत्‍पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। आर्मी बैण्‍ड की आकर्षक प्रस्‍तुति होगी। तत्‍संबंध में विभिन्‍न कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया है।पचमढी महोत्‍सव के दौरान विभिन्‍न कार्यक्रमों एवं गतिविधयों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पचमढ़ी ऑन साइक्लिंग का आयोजन 03 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक  हॉट बाज़ार-चर्च-केंट कार्यालय-पुलिस थाना-ओल्ड होटल-हवाई पट्टी-रीछगढ़ संगमटूर-राजेन्द्र गिरी-नालंदा टोला-हॉट बाजार तक किया जाएगा।  03 जनवरी 2025 से 05 जनवरी 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एडवेंचर गतिविधियाँ की जाएगी। फूड फेस्टिवल (पारम्परिक एवं मिलेट्स) का आयोजन 03 जनवरी 2025 से 05 जनवरी 2025 सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक सी.एम. राईज स्कूल ग्राउण्ड, पचमढ़ी में किया जाएगा। अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी 03 जनवरी से 05 जनवरी 2025 सुबह 08 बजे से रात 11 बजे तक धूपगढ़ पचमढ़ी / हाट बाजार में प्रदर्शन किया जाएगा एवं पचमढ़ी रन कार्यक्रम 04 जनवरी 2025 को प्रातः 07 बजे से प्रातः 10 बजे तक हाईस्कूल ग्राउंड से बस स्टेंड-पचमढ़ी-ओल्ड होटल तिराहा-रीछगढ़ रोड-धूपगढ़ चौराह- रेशम केन्द्र-म्यूजियम-जयस्तंभ-हॉट बाजार तक किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम पचमढी महोत्‍सव के दौरान 03 जनवरी को रात्रि 08 बजे से हास्‍य अभिनेता हिमांशु बवंडर द्वारा अपने हास्‍य व्‍यंग से भरपूर कविता की प्रस्‍तुति दी जाएगी। वहीं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के तहत 04 जनवरी को शाम 06:45 बजे से आर्मी बैंड द्वारा सी.एम. राईज स्कूल ग्राउण्ड, पचमढ़ी में शानदार प्रस्‍तुति दी जाएगी। तथा  05 जनवरी को रात्रि 08 बजे से साहिल सोलंकी बालीबुड सिंगर द्वारा अपने गायन की प्रस्‍तुति दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.