नर्मदापुरम।आज मालवीय श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज महासभा सम्पूर्ण भारत की नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिथि स्वरूप पधारी राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने दीप प्रज्वलित तथा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।सांसद ने शॉल श्रीफल भेंट कर निर्विरोध नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ठेकेदार अर्जुन मालवीय को बधाई दी, अध्यक्ष जी ने भी पुष्पहार से सांसद का स्वागत किया। कार्यक्रम में निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मालवीय इंदौर, महामंत्री विनोद मालवीय हरदा, कोषाध्यक्ष मनोज मालवीय भोपाल तथा सचिव मुकेश मालवीय जबलपुर का भी स्वागत पुष्पहार द्वारा किया गया। स्थानीय सदस्यों ने पुष्पहार द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में जय प्रकाश मालवीय, अनीष मालवीय, अमित मालवीय, सोनू मालवीय, जितेन्द्र मालवीय जगदीश मालवीय, रमेश चंद्र मालवीय, राजेंद्र मालवीय, राजू मालवीय, संजीव मालवीय, प्यारेलाल मालवीय, दीनदयाल मालवीय, संतोष मालवीय सांवलखेड़ा, संतोष मालवीय बख्तरा, तुकाराम मालवीय, जीवनलाल मालवीय, कृष्ण कुमार मालवीय, संजय मालवीय, यश मालवीय, रोहित मालवीय, राजेश मालवीय भारकच्छ एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
*✨☄️*नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत।*
December 26, 2024
0