Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में “फिट इंडिया वीक – 2024' का सफल आयोजन*

 नर्मदापुरम।भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्रीय केंद्र (मध्य क्षेत्र), भोपाल की SAI संस्था द्वारा फिट इंडिया वीक – 2024 समारोह का आयोजन कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक भोपाल के कार्मिक विभाग प्रांगण में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के दौरान साहसिक गतिविधियों,खेल आयोजनों संपूर्ण आहार के महत्व, स्वस्थ जीवनशैली और कार्यस्थल पर योग एवं व्यायाम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कर्मचारियों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेन्द्र बघेल ने अपने संबोधन में कहा, "Fit India Week जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।"वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया, "इस प्रकार के आयोजन कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वस्थ कार्य वातावरण तैयार करने में भी मददगार होते हैं।"।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री एम. एस. यादव और मंडल कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने के संकल्प के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.