Type Here to Get Search Results !

*🟢👉जीआरपी इटारसी को मिली बड़ी सफलता* .....*🟢👉चोरी के 11 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार*,

  
नर्मदापुरम/इटारसी।यात्री ट्रेनो में मोबाईल चोरी होने की घटनाओ की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु श्रीमती किरणलता केरकेट्टा (भापुसे) प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेल के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी रेल श्रीमती नीतू सिंह डावर एवं उप पुलिस अधीक्षक  इटारसी महेंद्रसिंह कुल्हारा के निर्देशन में जीआरपी इटारसी थाना प्रभारी संजय चौकसे के नेतृत्व मे इटारसी पुलिस ने चोरी के 11 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। तत्संबंध में जीआरपी टी आई संजय चौकसे ने बताया कि  फरियादी हरपाल कुशवाह पिता गोविंद कुशवाह  सोहागपुर  नर्मदापुरम का ट्रेन 12721 दक्षिण एक्स के बी/2 कोच मे, कोच अटेंडर ड्यूटी के लिए हैदराबाद से रवाना हुआ था । फरियादी हरपाल को अंकुश राठौर निवासी इटारसी का फोन आया कि मेरा एक पार्सल है,जिसमे 11 मोबाइल रखे है । उसे हैदराबाद स्टेशन से लेना है । जो रेल्वे स्टेशन हैदराबाद में अंकुश राठौर के आदमी द्वारा एक पैक कार्टून में पार्सल लाकर दिया जिसे फरियादी को इटारसी में अंकुश राठौर को देना था । फरियादी पार्सल को उक्त ट्रेन के बी/2 कोच के अंटेंडर की साइड अलमारी में रख दिया गया था  । ट्रेन रेल्वे स्टेशन इटारसी पहुँचने के 10 मिनिट पहले फरियादी द्वारा अलमारी खोल कर देखा तो अलमारी में रखा पार्सल नहीं था,जो कोई अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर ले गया था । जो फरियादी के थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट करने पर थाना जीआरपी इटारसी में अपराध क्रमांक 882/25 धारा 305(सी) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को द्रष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान मे लेकर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे के नेत्रत्व मे एक विशेष टीम जिसमे प्रआर  रानू अतुलकर, आर  योगेश दीक्षित ,आर सतीश मौर्य को शामिल किया जाकर उक्त टीम को आरोपी व चोरी गए मशरुका की बरामदगी हेतु विशेष निर्देश दिये गए थे Iपुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी  दीपक सैनी पिता नानूराम सैनी उम्र 26 बर्ष निवासी 295 नरवाना हरिनगर थाना नरवाना शहर जिला जींद हरियाणा की निशादेही में नरेंद्र नगर 12 बंगला इटारसी से राहुल राठौर के किराये मकान से चोरी गये कुल 11 मोबाइल कुल कीमती करीब 3,41,489 /- रूपये के बरामद, कर लिए गये है ।आरोपी दीपक सैनी पिता नानूराम सैनी  हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कारवाई में थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी निरीक्षक संजय चौकसे  प्रआर रानू अतुलकर ,प्रआर अरविंद भदौरिया आर. योगेश दीक्षित ,आर. सतीश मौर्य ,आर. दीपक सेन,आर. राजेंद्र दायमा, आर. रामशंकर ,आर. संतोष पटेल (सायबर सेल शाखा एसआरपी कार्यालय भोपाल), प्रआर  देवेंद्र सिंह ,आर. सुरेन्द्र शाक्य (कंट्रोल रूम भोपाल),प्रधान आरक्षक सूरज सिंह तोमर (RPF CIB भोपाल ) की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.