Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈🌈रेलवे का विशेष जागरूकता अभियान: अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस*..........*🔥💫सुरक्षा की दिशा में कदम: समपार फाटकों पर नुक्कड़ नाटक और प्रचार अभियान*

 नर्मदापुरम। भारतीय रेल पर 06 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया। इस अभियान के तहत पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय  के मार्गदर्शन और मण्डल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देशन में भोपाल मंडल संरक्षा विभाग द्वारा समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रचार प्रसार किया गया। इसके साथ ही, समपार फाटकों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ाई गई।भोपाल रेल मंडल के गुना-ग्वालियर, गुना-मक्सी, बीना-गुना, बीना -भोपाल -इटारसी एवं इटारसी-खंडवा सहित सभी खंडों के कुल 105 समपार फाटकों में से 50 व्यस्ततम समपार फाटकों पर रेल सुरक्षा बल, इंजीनियरिंग विभाग, परिचालन विभाग एवं संरक्षा विभाग के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से रोड यूजर्स को सुरक्षित ढंग से समपार फाटक को पार करने के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान के अंतर्गत रोड यूजर्स को यह सलाह दी गई कि ट्रेन की गति आपके अनुमान से अधिक होती है और ट्रेन के सामने आने पर उसके रुकने की संभावना नहीं होती है। इसके अलावा, ट्रेन दोनों दिशाओं से एक साथ भी आ सकती है, इसलिए हमेशा सतर्क रहें। रेल ट्रैक को सुरक्षित पार करने के लिए ट्रेन की आवाज सुनें और ईयरफोन पर संगीत न सुनें, क्योंकि ट्रेन की आवाज सुनाई न देने पर आपकी जान भी जा सकती है। वाहन चालकों को सलाह दी गई कि जब रेल फाटक बंद हो, तो वाहन को फाटक के पहले ही रोक लें। फाटक को अनाधिकृत रूप से खोलना, तोड़ना या पार करना अपराध है। फाटक बंद होते समय उसे पार करने की जल्दबाजी न करें। इन बातों का पालन करने से आपकी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे में समपार फाटक पर अधिकतर दुर्घटनाएं रोड यूजर्स की गलतियों के कारण होती हैं, इसलिए रेलवे इन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए इस तरह के आयोजन करता रहता है। अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस के अवसर पर पूरे मंडल में सभी व्यस्त रेलवे क्रॉसिंगों पर रोड यूजर्स को गहन काउंसिलिंग के साथ-साथ लगभगज 7000 पम्फलेट्स का वितरण कर जागरूक किया गया। इसके अलावा, रोड यूजर्स को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से समपार फाटक को सावधानीपूर्वक पार करने के नियमों की जानकारी भी दी गई।इस अभियान के तहत मंडल के अन्य 20 व्यस्ततम समपार फाटकों पर जागरूकता अभियान चलाया गया और ऑडियो क्लिप चलाकर 30 अन्य व्यस्त समपार फाटकों पर रोड यूजर्स को जागरूक किया गया।भोपाल मंडल के सांस्कृतिक एकेडमी के कलाकारों द्वारा मिसरोद स्टेशन के पास गेट नंबर 246 के आस-पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोड यूजर्स में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवीन्द्र शर्मा, सहा. मंडल संरक्षा अधिकारी  ममलेश यादव और संरक्षा विभाग के सभी संरक्षा सलाहकारों ने निशातपुरा -सूखीसेवनिया स्टेशनों के मध्य स्थित गेट नं. 255 (चौपणा कॅला) एवं गेट नं. 256 पर पम्फलेट्स का वितरण कर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से रोड यूजर्स को जागरूक किया।उल्लेखनीय है कि भोपाल मंडल के अति व्यस्ततम समपार फाटकों पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का कार्य भी प्रगति पर है। संरक्षा, इंजीनियरिंग, परिचालन एवं रेल सुरक्षा बल विभागों के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा विभिन्न समपार फाटकों और पेट्रोल पंपों पर रेल समपार फाटक के आसपास के स्थलों पर आमजन को समपार फाटक उपयोग करने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि पटरियों के आसपास हेडफोन और ईयरफोन का प्रयोग न करें और पटरियों के आसपास मोबाइल फोन का उपयोग करने से बचें।रेल प्रशासन द्वारा आम जनता,8 सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों से यह भी अपील की जा रही है कि रेलवे समपार फाटक पार करते समय वहां लगे संकेतों का पालन करें और इस अभियान के दौरान बताई गई बातों का ध्यान रखें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.