नर्मदापुरम। समीपस्थ ग्राम रोहना में जनपद पंचायत नर्मदापुरम के तत्वाधान में ग्राम पंचायत के अमले सहित ग्रामीणों ने श्रमदान कर मेन रोड के पास सफाई की। जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत 49 ग्राम पंचायतों में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पूर्व से निर्मित जल संग्रहण संरचनायें जैसे नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी इत्यादि अनुपयोगी हो चुके जल श्रोतों को अविरल बनाये जाने के लिये इन संरचनाओं का पुनरोद्धार/जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण किया जाकर इन्हें उपयोगी बनाया जाना है। सांथ ही ग्रामों में साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत के द्वारा एवं श्रमदान के द्वारा गांवों की सफाई की जा रही है। आज ग्राम रोहना में रामकुमार गौर ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं पुरूषोत्तम पटैल ब्लाक समन्वयक प्रधान मंत्री आवास जनपद पंचातय नर्मदापुरम के नेतृत्व में ग्राम का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान सार्वजनिक बस स्टैंड के पास पुराना कुआ को जीणोद्धार हेतु चिन्हित किया गया । आपके द्वारा पूरे गांव में साफ सफाई करने के निर्देश दिये । ग्राम में स्कूल के पास बने नाडेप की सफाई भी श्रमदान के माध्यम से की गई ब्लाक समन्वयक श्री गौर के द्वारा ग्रामीणों को गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग करने के लिये भी कहा गया जिससे कि ग्राम में सिंगल यूज प्लास्टिक जहां तहां दिखाई नहीं दे। । श्रमदान के कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, पुरूषोत्तम पटैल, सरपंच शर्मिला राजपूत सचिव विजय चौरे, शिक्षक योगेश तिवारी, ग्राम रोजगार सहायक प्रयास गोस्वामी, प्रज्वल राजपूत ग्राम कोटवार छोटेलाल मेहरा वीरेंद्र मालवीय एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
*🌈💫जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत रोहना में श्रमदान कर की साफ सफाई*
June 06, 2024
0