नर्मदापुरम । विश्व पर्यावरण दिवस सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में भी मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल में विश्व पर्यावरण दिवस बुधवार 5 जून 2024 को तीनों मण्डलों (जबलपुर, भोपाल एवं कोटा) एवं दोनों कारखानों (भोपाल एवं कोटा) में सघन वृक्षारोपण किया गया। इस वर्ष पश्चिम मध्य रेलवे भी विश्व पर्यावरण दिवस "पर्यावरण संरक्षण" अभियान के तहत मना रहा है। इसके साथ ही मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण हितैषी विविध कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती जया वर्मा सिन्हा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी रेलवे महाप्रबंधकों के साथ "पर्यावरण संरक्षण" के तहत बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में श्रीमती जया वर्मा सिन्हा द्वारा भारतीय रेल द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जाने वाले महत्वपूर्ण उपायों से सम्बंधित जानकारी साझा की एवं उनके क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रेल परिसरों में सघन वृक्षारोपण के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग एवं प्लास्टिक की जगह पेपर बैग के उपयोग करें। इसके अलावा ट्रेनों में बायो टॉयलेट का उपयोग, सौर ऊर्जा आपूर्ति हेतु सोलर पैनल की स्थापना, शत प्रतिशत एलईडी लाइट्स, रेल परिसर एवं स्टेशनों पर में जल आपूर्ति हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना इत्यादि जैसे कार्यप्रणालियों का उपयोग करना है। पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा संक्षरण के क्षेत्रों किये कार्यों को बढ़ावा देना है। व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मिशन लाइफ के तहत स्टेशनों पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता सम्बन्धी बैनर/पोस्टर प्रदर्शित किये जाए। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय एवं अपर महाप्रबंधक सहित अन्य प्रमुख मुख्य विभगाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा और दोनों कारखानों के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, चिकित्सालयों, रेलवे कालोनियों एवं पार्को तथा अनुरक्षण डिपों में "पर्यावरण संरक्षण" हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और सघन वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा रैली निकालकर बैनर एवं पोस्टर द्वारा आमजन एवं रेलवे कालोनीवासियों से अधिक से अधिक पौधा लगाने हेतु अपील की गई एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये, किये जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों में प्लास्टिक मुक्त करने के पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टेशनों पर कुलियों, सफाई कर्मियों, ऑटो चालाक वासियों एवं रेल यात्रियों को कपडे की थैलियों का वितरण किया गया। भारत स्काउट एंड गाइड टीम द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त रखने का सन्देश देकर जागरूक भी किया गया।
*🌈💫पश्चिम मध्य रेल ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस*
June 06, 2024
0