सिवनीमालवा। ग्राम मालापाठ में शनिवार को एक नवविवाहिता महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला का शव मालापाठ शासकीय स्कूल परिसर के पास पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।सिवनीमालवा थाना प्रभारी ने बताया कि डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि शासकीय स्कूल परिसर के पास एक महिला का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव की पहचान काजल पति मनोज मांडवी के रूप में की।प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।मृतका के पति मनोज मांडवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात तक घर में मेहमान मौजूद थे। मेहमानों के जाने के बाद सभी लोग सो गए थे। शनिवार सुबह करीब 5 बजे बच्चे रोने लगे, तब उन्होंने पत्नी को आवाज दी, लेकिन जब वह घर में दिखाई नहीं दी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ समय बाद महिला का शव शासकीय स्कूल के पास मृत अवस्था में मिला।घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। प्रभारी तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं।
*मालापाठ में नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिला* *स्कूल परिसर के पास फैली सनसनी*
January 03, 2026
0
