नर्मदापुरम/सिवनीमालवा ।भाटी परिवार के काकोसा होकम ठाकुर साहब एवं मोतीसिंह भाटी (बसानियाँ) द्वारा किए गए अतुलनीय सामाजिक योगदान पर संपूर्ण राजपूत समाज स्वयं को सौभाग्य शाली महसूस कर रहा है। समाज के कल्याण हेतु आपके द्वारा निस्वार्थ भाव से किए गए कार्य प्रेरणास्रोत हैं।बाबरी घाट, मां नर्मदा तट पर प्रस्तावित सामाजिक भवन के निर्माण के लिए मोतीसिंह भाटी द्वारा भूमि दान, जिसे जीवन का सबसे बड़ा दान माना जाता है, तथा इसके साथ ₹5 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर समाज की एक दीर्घकालीन एवं महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूर्ण करने का ऐतिहासिक कार्य किया गया है।यह योगदान केवल ईंट-पत्थर से बने भवन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सामाजिक एकता, संस्कार, संगठन और सेवा का एक सशक्त केंद्र बनेगा। इस पुनीत कार्य से समाज में सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है।इस अवसर पर संपूर्ण राजपूत समाज एवं करनी सेना परिवार ने मोतीसिंह भाटी के प्रति हृदय से आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके स्वस्थ, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना की है। समाज का कहना है कि आपका यह योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और पीढ़ियों तक प्रेरणा देता रहेगा।
*🟣👉बाबरीघाट मां नर्मदा तट पर सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि दान कर ₹5 लाख सहयोग दिया*
January 07, 2026
0
