नर्मदापुरम/ कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सतत कार्रवाई कर इटारसी क्षेत्र से रेत खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 ट्रक/डंपर को जप्त कर पुलिस थाना रामपुर गुर्रा की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया। ग्राम कोटला खेड़ी, तहसील सिवनीमालवा से रेत खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 02 ट्रैक्टर-ट्रॉली (बिना नंबर) को जप्त कर पुलिस थाना सिवनीमालवा की अभिरक्षा में रखा गया।इसके अतिरिक्त पलकमती नदी, सोहागपुर क्षेत्र से मिट्टी/बजरा खनिज के अवैध उत्खनन में प्रयुक्त 01 जेसीबी मशीन को जप्त कर पुलिस थाना सोहागपुर की अभिरक्षा में रखा गया। ग्राम डांडीवाड़ा, तहसील इटारसी से गिट्टी खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 डंपर (क्रमांक MP04 HE 4308) को जप्त कर पुलिस थाना केसला की अभिरक्षा में रखा गया। वहीं ग्राम पांजरा, तहसील नर्मदापुरम से रेत खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली (बिना नंबर) को भी जप्त किया गया।उक्त कार्यवाही में नीलेश शर्मा एसडीएम इटारसी, दिवेश मरकाम, जिला खनिज अधिकारी, श्रीमती पिंकी चौहान, खनिज निरीक्षक,रंजीत चौहान, नायब तहसीलदार सोहागपुर, कृष्णकांत सिंह परस्ते, प्रभारी खनिज निरीक्षक एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा।जप्त किए गए सभी वाहनों एवं मशीनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम, 2022 के अंतर्गत नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
*🟣👉खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की कारवाई , ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं जेसीबी जप्त*
January 07, 2026
0
