Type Here to Get Search Results !

*🟣👉पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले के दुर्घटनाओं और रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा की गई*..... *🟣👉डीआईजी टी के विद्यार्थी ने की समीक्षा*

नर्मदापुरम।पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान पुलिस मुख्यालय भोपाल के डीआईजी टी के विद्यार्थी द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं, रोकथाम के प्रयास और सड़क सुरक्षा के नवाचारों की समीक्षा की गई। पुलिस कंट्रोल रूम  में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री विद्यार्थी के साथ डीआईजी प्रशांत खरे, पुलिस कप्तान साईं कृष्ण एस थोटा, डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा, एसडीओपी जितेंद्र पाठक, निरी सुनीता पटेल एवं यातायात में पदस्थ अधिकारियों के साथ एनआई सी एवं एनएचएआई टोल प्लाजा से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम में वर्ष 2024 की दुर्घटना संख्या के तुलना में वर्ष 2025 मे अधिक दुर्घटना घटित हुई है। सड़क दुर्घटनाओं में 6.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि हताहतों में 9.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।विगत पांच वर्षों के थानावार दुर्घटना का अवलोकन किया गया । जिसमें दुर्घटना वृद्धि वाले थानों में दुर्घटना के हाट स्पॉट पर संबंधित निर्माण एजेंसी के माध्यम से इंजिनियरिंग में सुधार, रेडियम साइनेज इत्यादि लगाने की समझाइश दी गई।समीक्षा के दौरान वर्ष के शुरुआती महीनों के तुलनात्मक आंकड़ों और वर्ष के अंतिम के तुलनात्मक आंकड़ों को देखते हुए कमी लाने के प्रयास पर नर्मदापुरम पुलिस की प्रशंसा की गई ।दुर्घटना दर में कमी लाने में मप्र के 5 टॉप जिलों में होने की सराहना की।ब्लैक स्पॉट की संख्या में कमी लाने और जिले के एक ब्लैक स्पॉट पर होने वाली गंभीर घटनाओं में कमी लाने पर भी सराहना की गई। सीसीटीएनएस पोर्टल और eDAR पोर्टल पर एक्सीडेंट के डेटा एंट्री में जिले के मप्र में 5 टॉप जिलों में होने की सराहना की गई । डीआईजी 
 विद्यार्थी द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों, सड़क सुरक्षा हेतु नवाचारों की जानकारी ली गई और संतोष व्यक्त किया गया।सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता हेतु चलाए जा रहे प्रयासों और विभिन्न प्रयासों का अवलोकन किया गया।जिले के अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं यातायात शिक्षा, इंजीनियरिंग और आपात कालीन मेडिकल सुविधा में अन्य विभागों से समन्वय करने, सड़क विकास निगम और राष्ट्रीय राजमार्ग के एम्बुलेंस और क्रेन के उपयोग, सरकारी और प्राइवेट एम्बुलेंस का डेटा एकत्र करने और उनकी जियो टैगिंग,सड़क सुरक्षा समिति के समक्ष रखे गए बिंदुओं के क्रियान्वयन, कैशलेश उपचार और राहवीर योजना के प्रचार प्रसार इत्यादि के संबंध में सुझाव दिया गया ।समीक्षा बैठक उपरांत डीआईजी टी के विद्यार्थी द्वारा जिले के ब्लैक स्पॉट एसपीएम रेलवे क्रासिंग का भ्रमण किया गया। उक्त स्थान पर हुए दीर्घकालिक सुधार और घटनाओं में कमी पर संतोष व्यक्त किया गया। तथा ग्वालटोली से आने वाले सड़क से होने वाली अव्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुधार के संबंध मे सुझाव दिया। जिले में सीसीटीएनएस एवं eDAR पोर्टल पर एंट्री की स्थिति प्रदेश के टॉप 5 जिलों में होने से उक्त प्रयास की धरातल पर स्थिति देखने की दृष्टि से थाना देहात के एंट्री की स्थिति देखी गई ।और ऑपरेटर कक्ष में बैठ कर एंट्री की स्थिति, एक्सीडेंट के प्रकरणों में भेजे गए FAR, IAR और DAR की जानकारी और eDAR की एंट्री चेक की गई। इसके संबंध में स्टाफ से चर्चा कर समस्या और सुझाव से अवगत हुए ।जिले में एंट्री की स्थिति और देहात की स्थिति की सराहना की गई। ट्रिब्यूनल/बीमा कंपनी को घटना के बाद भेजी जाने जानकारी की थाना प्रभारी द्वारा लगातार समीक्षा के निर्देश दिए गए ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.