Type Here to Get Search Results !

*🟢👉ग्रामीण महिलाओं ने उड़ाई हौसलों की पतंग, समानता और आत्मनिर्भरता का दिया संदेश*

नर्मदापुरम/ मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राज्य कार्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुपालन में नई चेतना 4.0 – जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत “एक साथ एक आवाज, समानता के लिए हौसलों की उड़ान” विषय पर बुधवार को मां नर्मदा के पावन तट स्थित पोस्ट ऑफिस घाट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के महिला स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर तिल-गुड़ बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें महिलाओं ने मिलकर तिल-गुड़ के लड्डू खाए और अपने स्वतंत्र विचार साझा किए। महिलाओं ने हौसलों की पतंग उड़ाकर अपनी आकांक्षाओं और अधूरे सपनों को पतंगों पर संदेश के रूप में लिखते हुए उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान देश की प्रथम महिला शिक्षिका श्रीमती सावित्रीबाई फुले के प्रेरक जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डाला गया। बताया गया कि सावित्री बाई फुले ने पुणे (महाराष्ट्र) में प्रथम तिल-गुड़ सभा का आयोजन कर महिलाओं को समानता, संगठन और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दिया था। साथ ही तिल और गुड़ के पोषण संबंधी महत्व की जानकारी दी गई, जिसमें तिल को प्रोटीन व पोषक तत्वों से भरपूर तथा गुड़ को आयरन का प्रमुख स्रोत बताया गया, जो एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाव में सहायक है।आजीविका मिशन द्वारा 13 से 15 जनवरी तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।13 जनवरी को लखपति दीदी संवाद के माध्यम से उन महिलाओं ने अपनी प्रेरणादायी गाथाएं साझा कीं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में संघर्ष कर आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की। 14 जनवरी को जिले के समस्त विकासखंडों में विशेष पतंग महोत्सव एवं तिल-गुड़ बैठकें आयोजित की गईं। वहीं 15 जनवरी को सभी सात विकासखंडों में चिकित्सा विभाग के सहयोग से महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। विकासखंड नर्मदापुरम का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर डोलरिया स्थित शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य कार्यालय भोपाल से सनी सिंह, जिला कार्यालय से आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक रोजगार एवं कौशल उन्नयन श्रीमती अर्चना शुक्ला रूसिया, विकासखंड नर्मदापुरम से विकासखंड प्रबंधक  दुर्गेश ठाकुर, सहायक विकासखंड प्रबंधक राजन केरकेट्टा, श्रीमती कविता पाठक, श्रीमती नीरज सिंह परिहार, हिमांशु पवार पवन मानकर सहित स्व सहायता समूहों की महिलाएं एवं आर-सेटी में रोजगार मूलक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही ग्रामीण युवतियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में समानता, आत्मविश्वास, संगठन और आत्मनिर्भरता का सशक्त संदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.