नर्मदापुरम। जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को रंगे हाथों दबोच लिया है। दोनों आरोपी होटलों और ढाबों के पास शराब की खेप पहुंचाने की फिराक में थे। इस कार्रवाई के दौरान कुल 92 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने संबंधित दो होटलों के संचालकों को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।पुलिस कप्तान साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने ये कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि बस स्टैंड के निकट पहलवान होटल के बाजू में घेराबंदी की। यहां 21 वर्षीय मनीष धुर्वे निवासी बुधनी को झोले के साथ पकड़ा गया। उसके पास से 28 क्वार्टर अवैध देशी शराब मसाला, प्लेन और ऑफिसर च्वाइस बरामद हुई। दूसरी सूचना के आधार पर पुलिस ने बालागंज निवासी 20 वर्षीय सुमित भोइया को ग्रे रंग की स्कूटी सहित रोका। स्कूटी की डिक्की से 64 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब के साथ ही स्कूटी को भी जप्त कर लिया है।पुलिस ने दोनों होटलों पहलवान होटल और एक अन्य होटल के संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। पुलिस का साफ कहना है कि यदि जांच में होटलों में अवैध शराब परोसने या बेचने की पुष्टि हुई, तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उक्त कारवाई में निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर के अलावा उनि विशाल नागवे, सउनि संजय रघुवंशी, रेवाराम गायकवाड़, प्रआर रितेश, विनोद, कमलेश एवं आरक्षक अजमेश, अविनाशी और भिक्कू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
*🟢👉पुलिस कार्रवाई, अवैध शराब तस्करों पर करवाई*.... *🟢👉दो युवक गिरफ्तार, 92 क्वार्टर शराब बरामद, होटल संचालकों को नोटिस*
January 14, 2026
0
