नर्मदापुरम। 2 जनवरी से रीवा मे तथा 25 जनवरी को राजकोट में होने वाले मेच क्रिकेट मैच में नर्मदापुरम संभाग के खिलाड़ी जयजीत भी हिस्सा लेंगे। । जयजीत 5 बार डिवीजन खेल चुके है वह पहले भी कई प्रतियोगिता खेल चुके है । 4 बार शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 1 बार राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट मे भाग लिया है।जयजीत ने नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय मैदान रंगशाला में आयोजित इंटरनेशनल किक्रेट टूर्नामेंट केपीएल में भाग लेकर नर्मदापुरम को गौरवान्वित किया था। जयजीत एक अच्छे किक्रेटर है। लक्ष्मीपति महाविद्यालय छात्र की सफलता पर गौरवान्वित है।परिवारिक मित्र छात्र की सफलता पर उन्हें बधाई दी है। व उनके उज्वल भविष्य की कामना करता है । जयजीत मध्यस्थता जज उपभोक्ता फोरम आयोग अंजली मिश्रा व समाजसेवी एडव्होकेट अमित गुप्ता के सुपुत्र हैं। वे एक उभरते हुए किक्रेटर व प्रतिभावान छात्र हैं। ।
*🟢👉जयजीत गुप्ता का वेस्टजोन क्रिकेट टीम में चयन*......*🟢👉बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे*
December 30, 2025
0
