Type Here to Get Search Results !

*🟢👉आष्टा में जी मीडिया रिपोर्टर से पुलिस की बर्बरता के विरोध में वॉइस ऑफ मीडिया ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग*


नर्मदापुरम।आष्टा में कवरेज के दौरान जी मीडिया संस्थान के स्पेशल रिपोर्टर प्रमोद शर्मा और उनके कैमरामैन के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बर मारपीट और अभद्रता के मामले ने पूरे प्रदेश के पत्रकार जगत को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर घटना के विरोध में वॉइस ऑफ मीडिया पत्रकार संगठन के सदस्यों ने नर्मदापुरम में एकजुट होकर डीजीपी पुलिस मुख्यालय भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की। घटना तीन दिन पूर्व आष्टा की है, जहां जी न्यूज के रिपोर्टर प्रमोद शर्मा अपने कैमरामैन के साथ मौके पर कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान बिना किसी ठोस कारण के पुलिस ने रिपोर्टर प्रमोद शर्मा को जबरन पुलिस वाहन में बैठा लिया, कैमरा छीन लिया और उनके साथ व कैमरामैन के साथ बेरहमी से मारपीट की। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रमोद शर्मा के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं ।पत्रकारों का आरोप है कि पुलिस ने न केवल अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया। यह घटना पुलिस की तानाशाही और असंवेदनशील रवैये को उजागर करती है। घटना के बाद से ही प्रदेश भर में पत्रकारों में भारी आक्रोश है। विभिन्न जिलों में पत्रकार संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपकर आष्टा थाना प्रभारी सहित घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, विभागीय जांच कराने और कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी क्रम में नर्मदापुरम में वॉइस ऑफ मीडिया संगठन ने नर्मदापुरम थाना प्रभारी कंचन ठाकुर को डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौपने वालो में पीताम्बर जोशी, अतुल तिवारी, राहुल वशिष्ठ, आशुतोष सराठे, दुर्गेश राजपूत, दुर्गेश परमाल, ब्रजेन्द्र जाट, ललित मालवीय, रुद्र प्रताप सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह अरोरा, देवेंद्र वेश एवं राज घ्यारे शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.