नर्मदापुरम इटारसी मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब की 34वीं अंतर क्षेत्रीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 14 से 19 दिसंबर तक रीवा के खेल परिसर में आयोजित हो रही है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला विशिष्ट अतिथि विभाग के मंत्री तुलसी सिलावट विशिष्ट अतिथि प्रमुख अभियंता विनोद देवड़ा जबकि अध्यक्षता क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक करेंगे।नर्मदापुरम के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान प्रभारी महेंद्र उगले सचिव हेमंत अजनेरिया के नेतृत्व में खिलाड़ी एवं पदाधिकारी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए ।क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने बताया प्रतियोगिता में हरदा बैतूल छिंदवाड़ा नर्मदापुरम जिले एवं तवा परियोजना क्लब के खिलाड़ी क्रिकेट कबड्डी फुटबॉल वॉलीबॉल शूटिंग बॉल कैरमसी शतरंज लॉन टेनिस टेबल टेनिस बैडमिंटन इस प्रथाओं के अलावा महिलाओं का टेबल टेनिस बैडमिंटन कैरम शतरंज एवं दिव्यांग के इरम और शतरंज सहित 100 200 मीटर दौड़ आयोजित की जाएगी मुख्य अभियंता एवं ट्रस्टीज व संरक्षक राजाराम मीणा अधीक्षण यंत्री विपिन बामनकर बैतूल अधीक्षण यंत्री ट्रस्टीस कुमकुम पटेल छिंदवाड़ा कार्यपालन यंत्री राजश्री कटारे सोनम बाजपेई के घूमर कर प्रतिभा सिंह अंकित सराफ संतोष कुमार चौबे कार्यपालन यंत्री रोशन कुमार सिंह सी एल मरकाम अनुविभागीय अधिकारी एन के सूर्यवंशी विजय पांचाल अशोक शर्मा अरविंद बस्तरबार दिलीप भूरिया एम एल सोनिया धर्मेश शुक्ला एस एस रैकवार मौसम पोरते वैभव दुबे बसु बारे में मनोज बाघमार पंजाबराव झरबड़े बीके पाठक कैलाश सिंह राजपूत दीपक चोरे सतीश मसाने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
जल संसाधन विभाग की 34 वीं खेल प्रतियोगिता रीवा में नर्मदा पुरम की टीम रवाना हुई
December 13, 2025
0
