नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। उपवन मंडल सिवनी मालवा के बानापुरा रेंज में आगामी वर्ष 2026 में होने वाली बाघ गणना की तैयारी को लेकर वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में बाघों सहित अन्य मांसाहारी एवं शाकाहारी वन्य प्राणियों की पहचान और गणना की तकनीक सिखाई गई।
मास्टर ट्रेनर ऋषि कुलपरी ने बताया कि प्रशिक्षण में वन कर्मियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से वन्य प्राणियों की पहचान, ट्रैकिंग एवं डेटा एंट्री की प्रक्रिया समझाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जंगल में प्राणियों के पदचिह्न, खरोंच के निशान, लोट लगाने के चिन्ह एवं विस्टा (मल-मूत्र) के आधार पर पहचान और मैपिंग की विधि बताई गई।रेंजर ज्ञान सिंह पवार ने बताया कि वर्ष 2026 में होने वाली बाघ एवं वन्य प्राणियों की गणना के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। प्रशिक्षण का उद्देश्य वन कर्मियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से सटीक गणना के लिए तैयार करना है।
प्रशिक्षण में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
