Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉पुलिस कप्तान ने किया सिवनी मालवा थाने का निरीक्षण*.....*🟢👉कानून व्यवस्था, ट्रैफिक और बस स्टैंड की अव्यवस्थाओं पर हुई विस्तृत चर्चा*

नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।जिले के पुलिस कप्तान साई कृष्णा एस थोटा ने सिवनीमालवा थाने पहुंचकर नगर की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता संघ एवं स्थानीय पत्रकारों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में थाना प्रभारी सहित पूरा पुलिस अमला मौजूद रहा।बैठक में नगर की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, ट्रैफिक प्रबंधन, बस स्टैंड क्षेत्र में एजेंटों की गुंडागर्दी तथा भारी वाहनों के नगर में प्रवेश पर रोक जैसे प्रमुख मुद्दों पर सुझाव प्रस्तुत किए गए। अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने बताया कि मुख्य बाजार और बस स्टैंड क्षेत्र में ट्रैफिक अव्यवस्था एक गंभीर समस्या बन चुकी है। साथ ही बस स्टैंड पर एजेंटों की मनमानी व गुंडागर्दी को लेकर कई शिकायतें भी दर्ज हैं।पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा ने सभी सुझाव ध्यानपूर्वक सुने और आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर में शांति और सुव्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें नागरिकों, अधिवक्ताओं तथा मीडिया का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।एसपी ने बताया कि सिवनी मालवा में मंगलवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर नागरिकों की भागीदारी से अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास और प्रभावी होंगे।एसपी थोटा ने शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाने तथा बस स्टैंड क्षेत्र में एजेंटों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश देने की बात कही।बैठक में उपस्थित अधिवक्ता संघ और पत्रकारों ने एसपी की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि पुलिस प्रशासन यदि नियमित संवाद और निरीक्षण बनाए रखे, तो नगर में अपराध और अव्यवस्थाओं पर काफी हद तक नियंत्रण संभव है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.