नर्मदापुरम/ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) कार्यक्रम के तहत नर्मदापुरम जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का नेशनल एसेसर द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है। जिसके क्रम में 13 नवंबर गुरुवार को नई दिल्ली से आए नेशनल एसेसर डॉ मंजू बहल एवं डॉ अक्षत प्रसाद द्वारा डोलरिया ब्लॉक के कांद्राखेड़ी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मूल्यांकन किया गया। तथा सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम योजनाओं की प्रगति को बारीकी से देखा एवं ग्राम में आमजनों को प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की मूलभूत वस्तुस्थिति को देखा। नेशनल एसेसर द्वारा सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों का रिकॉर्ड एवं रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण लोगों को क्या क्या स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं, टीम ने कांद्राखेड़ी स्वास्थ्य केंद्र के भवन, उपलब्ध उपकरणों एवं प्रचार प्रसार की गतिविधि को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। नेशनल टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के पंजीयन, टीकाकरण रजिस्टर, ओपीडी, रेफरल, एनसीडी, परिवार नियोजन रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सीएचओ एवं एएनएम से स्वयं की ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन एवं वजन की जांच करवाई तथा अन्य सभी उपकरणों के रखरखाव की जानकारी ली।मूल्यांकन के दौरान बीएमओ डॉ सृजन सेंगर, एमओ डॉ शाश्वत बुचके, एपिडेमियोलॉजिस्ट राजेंद्र चौहान, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू, पर्यवेक्षक नीरज रैकवार, डीक्यूएम, सीपीएचसी काउंसलर सहित बीईई, बीपीएम, बीसीएम, सीएचओ, आशा सुपरवाइजर ,स्थानीय आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।
कांद्राखेड़ी स्वास्थ्य केंद्र का नेशनल एसेसर ने किया एनकास मूल्यांकन
November 13, 2025
0
