नर्मदापुरम। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नर्मदापुरम एवं समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब बिक्री और जुआ - सट्टे जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर सख़्त कार्यवाही रोक लगाने की मांग की गई।इसके पहले भी, विधायक डॉ. शर्मा द्वारा इस मुद्दे को राज्य की विधान सभा में उठाया गया था और समय - समय पर पुलिस प्रशासन को कार्यवाही के लिए प्रज्ञापित किया गया था।विधायक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारा क्षेत्र सभ्य नागरिकों का क्षेत्र है, इसलिए यहां अवैधानिक और अनैतिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्षेत्र में हो रही अवैधानिक गतिविधियों के विरोध में विधायक लगातार मुहिम छेड़े हुए हैं।इस अवसर पर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, भाजपा जिला मंत्री प्रांशु राणे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सागर शिवहरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, श्रीमती नीरजा फौजदार, महेंद्र यादव, विनोद वर्मा, मनोहर बढ़ानी, अनुराग तिवारी, अर्पित मालवीय, हर्षित दुबे, विपुल यादव, आशुतोष शर्मा सहित साथीगण उपस्थित रहे।
*🟣👉विधायक डॉ. शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन*........*🟣👉अवैध शराब, जुआ ,सट्टे जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर कार्यवाही करने की मांग*
October 10, 2025
0