नर्मदापुरम। कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र में हुई दो चेन स्नैचिंग की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सोने की चेन, मंगलसूत्र का पेंडल और बाइक जब्त की गई है।1 अक्टूबर को सोनिया चौरे और मोनिका उमरिया के साथ झपटमारी की घटनाएं हुई थीं। तीन नकाबपोश युवक बाइक से आकर गहने लूटकर भाग गए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।एसपी साईं कृष्णा एस. थोटा, एएसपी अभिषेक राजन व एसडीओपी जितेंद्र पाठक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले।10 अक्टूबर को पुलिस ने ग्यारह मील ओवरब्रिज भोपाल से एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा, जिसने अपने साथियों जीशान खान और एक अन्य के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।गिरफ्तार बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाएगा।इस कारवाई में निरीक्षक कंचन ठाकुर, सौरभ पाण्डेय, पदम सिंह मौर्य, व सायबर टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
*🟢👉चेन स्नैचिंग का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार*.......*🟣👉दो अन्य आरोपी फरार, पुलिस को। मिली सफलता*
October 11, 2025
0