Type Here to Get Search Results !

Video

*🟣👉 झांसा देकर की शादी, मामला दर्ज*...... *🟣👉अब तक नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी*

नर्मदापुरम। केसला थाना अंतर्गत एक युवक ने नेवी में हूं कहकर झांसा दिया और युवती से धोखे से शादी कर ली। शादी में युवती के परिजनों को भी नहीं बुलाया। लगभग एक महीने पहले हुई इस शादी के बाद वह उसे परेशान करने लगा शक करने लगा और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। युवती ने  पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। युवती के परिजनों का कहना है कि युवक अभिषेक दमाड़े ने नेवी जल सेना में कार्य करने का झांसा दिया। उसने युवती से कहा कि वह फौज में है। लडक़ी के घर वालों को भी नहीं बताया और झूठ बोलकर शादी रचा ली। एक माह पहले ही उसने मंदिर में  झांसा देकर विवाह किया। लडक़ी के परिवार के किसी भी लोगों को नहीं बुलाया और जबरदस्ती उसने शादी की है। मामला दर्ज कराया गया लेकिन पुलिस ने आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ा। परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है। अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। फरियादी लक्ष्मी बनवारी का कहना है कि वह उससे मारपीट करने  लगा था। गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  लक्ष्मी बनवारी पुरानी इटारसी वार्ड 6 इंदिरा पुरा केसला में रहती हैं। अभिषेक दमाड़े ने धोखे से शादी कर ली थी और कासदा खुर्द में अपने सास ससुर के साथ रहती थी। उनका कहना है कि घर वालों को बिना बताए उन्होंने कदम उठाया था और भीलट देव के मंदिर में शादी कर ली थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही पति की करतूत उजागर हुई। पुलिस ने अभिषेक दमाड़े के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धारा 296,115 (2), 351 ( 3) के तहत मामला दर्ज किया गया है । युवक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.