सिवनीमालवा।बानापुरा में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार नेहरू स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान नितेश कुमार लौवंशी पिता हरिप्रसाद लौवंशी, निवासी गोल गांव के रूप में हुई है। बताया गया कि ट्रैक्टर की टक्कर से युवक गिर पड़ा और उसका सिर ट्राली के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही बानापुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान की और परिजनों को सूचना दी।हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
*🟣👉तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत*
October 10, 2025
0