सिवनीमालवा।शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में ओजोन दिवस के अवसर पर ओजोन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी की।कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर निर्माण तथा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला में विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत चौरसिया (शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा) एवं डॉ. श्रीकांत गंगवार (शासकीय महाविद्यालय टिमरनी) ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने ओजोन परत के महत्व, उसके क्षरण के कारणों और संरक्षण के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. उमेश धुर्वे ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “ओजोन परत हमारे जीवन रक्षा कवच के समान है, इसलिए इसका संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”मंच संचालन डॉ. मनीष दीक्षित ने किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सतीश बालापुरे तथा डॉ. रजनीकांत वर्मा ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. टी.टी. एक्का, राजनीश जाटव, मनोज कुमार प्रजापति सहित सभी प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित रहीं।
*🔴👉ओजोन परत संरक्षण के लिए छात्राओं ने लिया संकल्प*
September 18, 2025
0
