सिवनीमालवा। सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग डालकर युवक द्वारा अखबार व पत्रकारों पर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी कर लोगों को भड़काने के विरोधस्वरूप सिवनी मालवा के पत्रकारों ने नर्मदापुरम कलेक्टर, एसपी के नाम एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी सिवनी मालवा को गुरुवार को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिवस सिवनी मालवा में कुछ लोग बिना अनुमति कृषि विभाग के सामने धरने पर बैठे थे। धरने के दौरान उक्त लोगों द्वारा किसानों को भड़काया गया तथा जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद, एसडीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नारेबाजी की गई। धरने की खबरे जब विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई तो ग्राम चतरखेड़ा निवासी पवन रघुवंशी (भोला) ने उक्त खबर की कटिंग सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक) पर डालकर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद नगर के कथित लोगों ने भी उक्त पोस्ट पर आपत्तिजनक व अशोभनीय टिप्पणियां (गाली-गलौच) की हैं। जिससे नगर के पत्रकारों में रोष व्याप्त हैं। पत्रकारों ने प्रशासन से मांग की हैं कि इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर संबंधित युवक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी व अन्य लोगों द्वारा किए गए भद्दे कमेन्ट के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पत्रकारों ने कहा कि यदि उक्त मामले में कार्रवाई नहीं होती हैं तो प्रदेश सहित जिलास्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जबावदेही प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में रामशंकर शर्मा,विजय सिंह ठाकुर, शशांक मिश्रा, नकुल मालवीय, नंदकिशोर व्यास, सुरेंद्र गौर, राजू राठौर, राजा तिवारी, संतोष चंदेल, शुभम शर्मा, अमित शर्मा, रौनक अग्रवाल, चंद्रशेखर पुरोहित, विपिन मालवीय, अरुण कश्यप, हर्ष चंद्रायण, तापस जोशी, उमेश गौड आदि पत्रकारगण शामिल हुए।
*अखबार और पत्रकारों के विरुद्ध युवक ने सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग की* .....*पत्रकारों ने एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा*
September 18, 2025
0
