सिवनीमालवा।सोशल मीडिया पर लगातार पत्रकारों के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को नगर के पत्रकारों ने इस संबंध में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विगत दिनों कृषि विभाग की कार्यवाही से संबंधित समाचार प्रकाशित होने पर पवन रघुवंशी द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप पर पत्रकारों को लक्ष्य बनाकर अभद्र व अशोभनीय टिप्पणियां की गईं। इससे नगर के सभी पत्रकारों की छवि धूमिल हुई है।पत्रकारों ने मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित आरोपी पर आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
*🔴👉सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन*
September 18, 2025
0
