Type Here to Get Search Results !

Video

*गेहूं वर्ष 2023-24 के अपग्रेडेशन कार्य को गंभीरता से नहीं लेने वाले शाखा प्रबंधकों को थमाया कारण बताओ नोटिस*

नर्मदापुरम।गेहूं वर्ष 2023-24 का अपग्रेडेशन कार्य प्रतिदिन करने को लेकर निर्देशित किया गया था।लेकिन
प्रबंधकों द्वारा सेग्रीगेशन/अपग्रेडेशन कार्य नहीं किया गया और शाखाओं से प्राप्त गेहूं 2023-24 का अपग्रेडेशन की जानकारी इस सप्ताह में अपग्रेड किया गया। जिसके कारण वेयर हाउस के शाखाओं के  प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।शहर सहित आसपास की वेयरहाउस के शाखाओं प्रबंधकों से प्राप्त गेहूं के 2023-24 की सेग्रीगेशन और अपग्रेडेशन की जानकारी जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज को मिली। गेहूं वर्ष 2023-24 का अपग्रेडेशन कार्य प्रतिदिन करने को लेकर निर्देशित किया गया था। लेकिन प्रबंधकों द्वारा सेग्रीगेशन/अपग्रेडेशन कार्य नहीं किया गया और शाखाओं से प्राप्त गेहूं 2023-24 का अपग्रेडेशन की जानकारी इस सप्ताह में अपग्रेड किया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि उनके द्वारा गेहूं वर्ष 2023-24 के अपग्रेडेशन कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे है। पुनः निर्देशित किया जाता है कि संबंधित गोदाम संचालकों को निर्धारित समय सेग्रीगेशन अपग्रेडेशन का कार्य करने हेतु निदेर्शित किया जाये। जिससे निर्धारित समय सीमा में सेग्रीगेशन/अपग्रेडेशन कार्य पूर्ण कराकर अन्य जिलों में रैक के माध्यम से भुगतान किया जा सके। यदि आपके शाखा अंतर्गत गोदाम संचालक अपग्रेडेशन का कार्य नहीं किया जाता है तो इस इस स्थिति में उक्त विषय पर आपको कुछ नहीं कहना यह मानकर आपके विरूध्द अनुशासनत्मक कार्यवाही के लिए क्षेत्रीय एवं वरिष्ठ कार्यालय को लेख किया जायेगा। श्री कृष्णा वेअरहाउस ग्राम शैल शाखा नर्मदापुरम, गणेश वेअरहाउस ग्राम दहेड़ी शाखा नर्मदापुरम, वर्षा वेअरहाउस शाखा माखनगर, गोपाल वेअरहाउस शाखा बनखेड़ी, श्री बालाजी वेअरहाउस शाखा बनखेड़ी, स्वनिर्मित शासकीय गोदाम शाखा बनखेड़ी, स्वनिर्मित शासकीय गोदाम शाखा मछैराकलां, बलदाऊ वेअरहाउस 82 शाखा पिपरिया, एमजी वेअरहाउस एलटीसी 117 शाखा पिपरिया, जय अम्बे वेअरहाउस 126 ए शाखा पिपरिया, जय अम्बे वेअरहाउस 126, शाखा पिपरिया, शाकांम्बरी वेअरहाउस 121 शाखा पिपरिया, श्री कृष्णा वेअरहाउस 96 क्व शाखा पिपरिया, शासकीय गोदाम शाखा समनापुर, श्री नाथ वेअरहाउस 51 शाखा डिकवाड़ा, मां नर्मदा वेअरहाउस 12. शाखा ढिकवाड़ा, अग्रवाल वेअरहाउस 06 शाखा दिकवाड़ा, सिध्दिविनायक वेअरहाउस 49 शाखा ढिकवाड़ा शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.