नर्मदापुरम। जिले की आरटीओ रिंकू शर्मा ने मंगलवार को सुबह _सुबह कुलामढ़ी रोड पर स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल की बसों और ओवरलोडिंग आटो की जांच की। इस दौरान नियम विपरीत संचालन पर 21 आटो जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़े किए गए। आटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठने के लिए लगाए गए पटियों को निकाला गया।इसके अलावा बिना फिटनेस, पीयूसी और परमिट के दौड़ रही एक स्कूल की बस भी जब्त की गई।आर टी ओ रिंकु शर्मा ने बताया कि वाहनों के दस्तावेजों की बारीकियों से जांच की जा रही है। वहीं ऑटो चालकों से कागजात पूरे कर वाहन चलाने और ओवरलोडिंग नहीं करने के स्वघोषणा पत्र लिए जा रहे हैं। अलसुबह आर टी ओ की इस कारवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
*⭐आर टी ओ की सुबह सुबह कारवाई से वाहन चालकों में मचा हड़कंप*.....*⭐बिना फिटनेस, पीयूसी और परमिट के दौड़ रही एक स्कूल की बस भी जब्त*......*⭐स्कूल वाहनों की अनियमितता को लेकर सुबह चला जांच अभियान, 21 आटो जब्त*
September 08, 2025
0
