नर्मदापुरम। कोतवाली थाने के तहत जिला अस्पताल के पास चाचा की चपाती होटल के पास पुराने विवाद को लेकर कुछ युवकों में जमकर मारपीट हो गई और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके ल साथ ही देवा माई समाधि के पास भी दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस ने काउंटर के दर्ज का जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अस्पताल के गेट के पास सुखदेव बस स्टैंड निवासी को आरोपी राहुल ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की जिससे उसे चोटें आई हैं। इसके साथ ही देवा माई की समाधि के पास विजेंद्र कोठी बाजार के साथ अमन परदेसी, अक्कू, ताशू सदर बाजार निवासियों ने मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। विजेंद्र ने मामला दर्ज कराया वहीं अमन ने भी केस दर्ज कराया। पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है।
*🟢👉दो स्थानों पर जमकर हुई मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया मामला दर्ज*
September 08, 2025
0
