सिवनीमालवा।नगर के रोड से लेकर बानापुरा तक फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने अपने सामान को दुकानों के बाहर सजा दिया है, जिससे पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है और लोग मजबूरी में सड़क पर चलने को विवश हैं, जिससे हादसों की आशंका भी बढ़ गई है।नगरवासियों का कहना है कि दुकानदार अपनी सुविधा के लिए सार्वजनिक रास्तों पर कब्जा जमाए बैठे हैं, जबकि आम जनता को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।नगर पालिका इस समस्या को लेकर लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। नगर पालिका को चाहिए कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाए और दुकानदारों को नोटिस देकर फुटपाथ को खाली कराने की कार्रवाई करे।इसी तरह की समस्याएं अन्य शहरों में भी देखी जा रही हैं, जैसे सीवान और बहराइच में, जहां फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग उठ रही है।समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर पालिका प्रशासन को दुकानदारों से संवाद स्थापित कर समझाइश देना चाहिए, ताकि वे फुटपाथ को जनता के लिए मुक्त छोड़ें। इसके अलावा नगर में व्यवस्थित वेंडिंग जोन बनाए जाएं, जहां दुकानदार आसानी से और सुरक्षित तरीके से अपने व्यवसाय को संचालित कर सकें।नगरवासियों ने उम्मीद जताई कि नगर पालिका जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी, ताकि पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
*राहगीरों को चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर चलना हुआ दूभर*........*अतिक्रमणकारियों ने कर लिया सामान रखकर अतिक्रमण*
August 07, 2025
0