सिवनी मालवा। शिवपुर से भिलाड़िया घाट मार्ग पर स्थित शासकीय पशु अस्पताल के सामने गहरे गड्ढों और उनमें भरे पानी से परेशान युवाओं ने शनिवार को अनोखे तरीके से विरोध जताया। वे सड़क के गड्ढों में धान की पौध रोपते नजर आए।स्थानीय युवाओं ने बताया कि इस मार्ग की हालत लंबे समय से खराब है। पानी भरने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी रास्ते से विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे भी गुजरते हैं, जिन्हें बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है।युवाओं का कहना है कि यह प्रतीकात्मक आंदोलन प्रशासन, विधायक, सांसद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जगाने के लिए किया गया है, ताकि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत हो और हादसों पर रोक लग सके।
*🟢सड़क पर धान रोपकर युवाओं का अनोखा विरोध*
August 09, 2025
0