Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य रैली, 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा*

सिवनीमालवा। शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर में सर्व आदिवासी समाज की ओर से भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बंधु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजू भल्लवी का स्वागत किया गया।रैली बानापुरा से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग, बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक होते हुए नंदनवाड़ा रोड स्थित एक्सीलेंस स्कूल पहुंची। यहां बिरसा मुंडा भगवान के चित्र पर पूजन और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। आदिवासी बालिकाओं के पारंपरिक नृत्य ने रैली में विशेष आकर्षण बिखेरा।इस अवसर पर रैली के माध्यम से 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुभाग अधिकारी को सौंपा गया। प्रमुख मांगों में गंजाल मोरन परियोजना को निरस्त करने, आदिवासी अंचलों में लगाए गए बीएसएनएल टावर को तुरंत चालू करने, क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत, सिवनी मालवा ब्लॉक के गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने, नल-जल योजना के अधूरे कार्य पूरे करने, आदिवासी किसानों को खाद, पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने, सरकारी स्कूलों को बंद न करने, भाड़न चिकली पंचायत के मातापुर, मातापुरा टोला, भूमढ देव टोला के पात्र हितग्राहियों को पट्टे देने और जिनके पास जमीन है पर मालिकाना हक नहीं है, उन्हें हक दिलाने की मांग शामिल रही।साथ ही, वन विभाग द्वारा पुराने कब्जे वाली जमीन पर अतिक्रमण कर किए गए प्लांटेशन को हटाने की भी मांग उठाई गई। नागरिकों ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस समाज की एकता, अधिकारों और गौरव के लिए महत्वपूर्ण है, और इस रैली ने उसी भावना को सशक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.