सिवनीमालवा।बानापुरा रेंज के नाहरकोला सर्किल अंतर्गत झाड़बीड़ा बीट में आदिवासी परिवारों द्वारा वन विभाग के प्लांटेशन क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर मक्का की फसल बो दी गई है। फसल की उम्र एक माह से अधिक हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसमें बीज, खाद, बोनी और बकरानी तक की मेहनत की, लेकिन वन विभाग तब तक निष्क्रिय रहा।घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंची, वन विभाग ने मक्का कटवा दिया फसल ज़मीन पर बिखरी पड़ी । ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि विभाग अब कार्रवाई क्यों कर रहा है, जब फसल तैयार होने की स्थिति में है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि लगभग 4- 5 साल पहले प्लांटेशन में पौधारोपण कराया था एवं सुरक्षा के लिए तार एवं जाली लगाई गई थी। प्लांटेशन में जमकर हुआ भ्रष्टाचार पौधों की जगह घास उग रही थी और लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद नतीजा शून्य रहा। उन्होंने जनसुनवाई में आवेदन देकर ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
*वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बो दी मक्के की फसल*.......*नाहरकोला सर्किल में प्लांटेशन पर अवैध कब्जा, मक्का की फसल बोई*
August 09, 2025
0