सिवनीमालवा। विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल जय सौलंकी से मिला। प्रतिनिधियों ने बताया कि महंगी निर्माण सामग्रियां, रेत-बजरी की उपलब्धता में कठिनाई, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों को गरीबी कार्ड बनाने की अनुमति और शौचालय व अन्य निर्माण कार्यों के लिए अनुमति न मिलने से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। सरपंच उमेश अंकिले ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग वाला पत्र सौंपा। जनसुनवाई में कृष्णा गोकल प्रसाद चौकीगवा, सुगना प्रेम किशोर बनेडिया भरलाय , रजनी रमेश कुमार भेरोपुर, कैलाश चंद्र ,रावन पीपलऔर मीना रामचंद्र सांटई उपस्थित रहे।
*🟣पंचायतों की समस्याओं को लेकर सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल जनसुनवाई में पहुँचा*
August 13, 2025
0